आवास कर्मियों का राज्य स्तरीय संकल्प महासभा आयोजित

ब्यूरो रिपोर्ट

 

पटना। गांधी मैदान स्थित आईएमए हॉल में रविवार को बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मियों का राज्यस्तरीय संकल्प महासभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार राज्य संविदा कर्मी संघ एवं राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ (सगासा) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार शर्राफ ने की। मंच संचालन संघ के प्रदेश महासचिव राकेश कुमार व प्रदेश प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में राज्य के कोने-कोने से पहुंचे ग्रामीण आवास सहायकों, लेखापालों एवं पर्यवेक्षकों ने एकजुट होकर अपनी समस्याएं सभा में जोरदार से रखीं। कर्मियों ने बेवजह की बर्खास्तगी पर रोक, मानदेय में वृद्धि, और सेवा की स्थायीत्वता जैसी मांगों को लेकर राज्यव्यापी चरणबद्ध आंदोलन का संकल्प लिया। अध्यक्षीय भाषण में दिलीप कुमार शर्राफ ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के अधीन प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में कार्यरत आवास कर्मियों को आज भी बेहद कम मानदेय में कार्य करना पड़ रहा है, जबकि सरकार स्थायी कर्मचारियों को आठवें वेतनमान देने की तैयारी में है। उन्होंने सरकार से मांग की कि संविदा कर्मियों को महंगाई भत्ता, सातवें वेतन आयोग का लाभ, अनुकंपा नियुक्ति, कर्मचारी राज्य बीमा, चिकित्सा अवकाश और पुरानी पेंशन योजना जैसी सुविधाएं तत्काल दी जाएं। वहीं सभा को संबोधित करते हुए संघ के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों—प्रदेश संयोजक इजहारूल हक, कोषाध्यक्ष खुर्शीद आलम, मीडिया प्रभारी साहिल उमर, सचिव विकास चंद्र, प्रवक्ता संतोष आर्या, दीपक पासवान, सुरेंद्र कुमार, नवनीत कुमार, जितेंद्र वर्मा, आनंद राज, शैलेश कुमार, डॉ. सूर्य भूषण, अमर कुमार शर्मा, विमलेश कुमार, फजले अली, राजकिशोर यादव, संजीव आर्या, सरवेश यादव एवं महेश पासवान ने भी कर्मियों की पीड़ा को रेखांकित किया और सरकार से संवेदनशील रवैया अपनाने की अपील की।वहीं प्रदेश प्रवक्ता राकेश पासवान शास्री ने कार्यक्रम बैठक को संबोधित करते हुए सभी आवास कर्मियों एवं संविदा कर्मियों को एक जुटता होने की अपील किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here