एनडीए गठबंधन की 25 संकल्पों के साथ सुर्या का जनसम्पर्क अभियान, एनडीए गठबंधन की सरकार बनी तो सबका साथ ओर सबका कल्याण होगा

ब्यूरो रिपोर्ट

खगड़िया। एनडीए गठबंधन की सरकार बिहार में बनी तो एनडीए गठबंधन बिहार के जनताओं के साथ लिए सबका साथ ओर सब का कल्याण के साथ 25 कार्य करेगी। उक्त बातें मानसी मंडल भाजपा के अध्यक्ष रमेश चन्द्र सुर्या ने खगड़िया एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी बबलू मंडल के जनसम्पर्क अभियान के दौरान कहा। मानसी मंडल के विभिन्न पंचायतों के दौरा करने उपरांत सुर्या ने कहा की एनडीए गठबंधन की संयुक्त 25 संकल्प पत्र नये बिहार बनाने को लेकर जारी किया गया है। जिसमें विभिन्न जातियों के कल्याण को लेकर ओर आगे विकास की वढ़ावा देने को लेकर घोषणा किया गया है।सुर्या ने बिहार के एनडीए गठबंधन की सरकार की किये गये कार्यों को भी लोगों के बीच बखूबी से बता रहे हैं। सुर्या ने पुर्वी ठाठा, पश्चिमी ठाठा, खुटिया,चकहुसैनी, बदहाली, सैदपुर, अमनी का दौरा कर बताया की खगड़िया में लोग एनडीए प्रत्याशी बबलू मंडल के पक्ष में गोलबंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here