



गुड्डू यादव के बासा पर चल रहा था अवैध मिनीगन का फैक्ट्री, पुलिस ने किया भंडाफोड़

तस्कर अपराधी गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया।एसटीएफ एवं पुलिस ने मोरकाही स्थित कामाथान बहियार से चार निर्मित पिस्टल, एक अर्धनिर्मित पिस्टल, अर्धनिर्मित कट्टा, आठ मैग्जीन, दो गोली, एक खोखा सहित हथियार बनाने के कई औजार को बरामद किया है।खगड़िया एसपी राकेश कुमार ने खुलासा करते हुए बताया की बेगुसराय जिला के साहेबपुर कमाल निवासी स्व. पुलिस यादव के पुत्र गुड्डू यादव का बासा कामाथान बहियार में मिनीगन फैक्ट्री संचालित किया जा रहा था। इधर एसटीएफ एवं पुलिस के संयुक्त कारवाई में मौके से पुलिस ने मुंगेर जिला अंतर्गत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित वरधा गांव निवासी मो. अली के पुत्र मो. इंजमाम उर्फ अब्बू, उसी जगह के मो. वसीम एवं मो. सदरुल को गिरफ्तार किया है। ये तीनो अपराधी हथियार बनाने के कारीगर बताये जा रहे हैं।एसपी राकेश ने बताया की तीनो गिरफ्तार अपराधी का पहले से आपराधिक इतिहास मिला है। ये तीनो वर्ष 2014, 2017 में अवैध हथियार के केस में जेल जा चुके हैं। एसपी ने कहा की बाकी चिन्हित अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।





































