घुसखोर राजस्व कर्मी को निगरानी ने दबोचा, 20 हजार रुपये लेने के जुर्म में
बिहार में घुसखोरी रुकने का नाम नहीं
ब्यूरो रिपोर्ट
पटना। बिहार में घुसखोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है, अधिकारी से लेकर कर्मी तक घुस लेना अपना अधिकार ओर कर्तव्य समझ लिया है। आये दिन एक से एक अधिकारी ओर कर्मी घुस लेते निगरानी के शिकंजे में आ रहा है लेकिन दिल है की घुस लेना मानता ही नहीं। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है जहाँ बिहार की राजधानी पटना से महज तीस किलोमीटर की दुरी पर विक्रम अंचल कार्यलय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी होने कुमार को निगरानी विभाग ने रंगे हाथों बीस हजार रुपये घुस लेने के जुर्म में दबोचकर गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है की राजस्व कर्मचारी होने कुमार एक व्यक्ति से दाखिल- खारिज के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग की थी। जहाँ व्यक्ति ने शिकायत निगरानी विभाग से किया था, जहाँ निगरानी विभाग ने जांचोपरांत राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया।



































