दरोगा सहित चार अन्य गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक हिरासत में, दरोगा को गिरफ्तार एवं निलंबित कर विभागीय कारवाई शुरू

ब्यूरो रिपोर्ट

बेगुसराय। बिहार के बेगुसराय से एक बड़ी सनसनी खेज सामाचार प्राप्त हुआ है जहाँ एसपी के जांच आदेश के बाद दरोगा पर प्राथमिक दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। दरोगा के साथ चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। मामला मटिहानी थाना में जीप बदलने को लेकर हुआ है। एसपी कार्यलय से मिले जानकारी के बाद थाना के तत्कालीन दरोगा सुजीत कुमार ने सड़क हादसे में जब्त किये गये जीप को थाना में बदलकर जर्जर जीप को रख एवं रखवा दिया था। जहाँ थाना के कर्मी ने बेगुसराय एसपी को फोन कर इसकी सुचना दिया, जहाँ एसपी ने थाना में लगे सीसीटीवी को जांच करने को आदेश दिया था, जांच के दौरान मामले को सत्यता पाया गया। जहाँ एसपी ने प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए दरोगा सुजीत को निलंबित कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया।गिरफ्तार दरोगा के साथ शामिल एक प्राइवेट चालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।एसपी मनीष ने दरोगा की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया मटिहानी थाना में काम कर रहे प्राइवेट चालक सहित तीन ओर लोगों को भी चोरी संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया की दरोगा सुजीत कुमार बेगुसराय के मटिहानी थाना में पदस्थापित था, जहाँ उसका तबादला नगर थाना बेगुसराय हो गया लेकिन दरोगा जी अपना आशियाना मटिहानी थाना में बनाये हुए थे। बताया जा रहा है की मटिहानी थाना क्षेत्र अन्तर्गत 7 फरवरी 2025 को एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें एक लड़की के एक जीप के टक्कर से मौत हो गया थी, जहाँ जीप को जब्त कर मटिहानी थाना लाया गया, जहाँ दरोगा सुजीत कुमार ने थाना के प्राइवेट चालक सहित अन्य लोगों के सहयोग से जीप बदलकर थाना में जर्जर जीप लगा दिया था। जिसकी सुचना एसपी को दिया गया जहाँ एसपी मनीष ने जांच का आदेश डीएसपी सदर टू भास्कर रंजन को दिया गया, डीएसपी ने जांच के क्रम में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला एवं दरोगा को पुछताछ के लिए मटिहानी थाना बुलाया गया, जहाँ पुछताछ के बाद दरोगा सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी मनीष ने निलंबित करते हुए न्यायिक हिरासत भेजते हुए विभागीय कारवाई करने की बात बताया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here