दर्दनाक हादसा- रेलगाड़ी के चपेट में आने दो मजदूर की मौत, रेलवे लाइन को ठीक कर रहे थे मजदूर, एक जख्मी

ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया। पुर्व मध्य रेलवे गौछाड़ी स्टेशन के पास एक बड़ी हादसा सामने हुआ जहाँ रेलगाड़ी के चपेट में आने से दो मजदुरों का कटकर मौत हो गया। यह दर्दनाक हादसा गौछाड़ी स्टेशन के पास है जहाँ मजदूर रेलवे लाइन( पटरी) का काम कर रहे थे। बताया जा रहा है की मजदूर गौछाड़ी ओर महेशखूंट के बीच पीलर संख्या-101 के पास ट्रेक की मरम्मती कार्य कर रहे थे। की रन थ्रु लोहित एक्सप्रेस के चपेट में मजदूर आ गये, जहाँ अर्जुन शर्मा एवं मुकेश कुमार की कटकर दर्दनाक मौत हो गया। इधर घटना के बारे में आरपीएफ इंसपेक्टर धनंजय सिंह ने बताया की ट्रेक मरम्मती का कार्य किया जा रहा था जो ट्रेक मरम्मती ठीकेदार के माध्यम से करवाया जा रहा था, इंसपेक्टर ने कहा की रेल का जब कोई कार्य किया जाता है तो ब्लॉक लिया जाता है, लेकिन मरम्मती के समय ब्लॉक कार्य की अनुमति नहीं ली गई होती, अगर ली गई होती तो यह हादसा नहीं होता। गलती ठीकेदार का सामने आ रहा है।ठीकेदार पेटीकान्टैक लिया था ओर मजदूर को दैनिक कार्य पर कार्य करवाया जा रहा था। वहीं एक मजदूर की जख्मी का भी सुचना है, जिसे बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजा गया है। ठीकेदार गौछाड़ी का जनार्दन चौरसिया बताया जा रहा है। मृतक झंझरा निवासी विरेन्द्र चौरसिया का पूत्र मुकेश कुमार, राधे शर्मा का पुत्र अर्जुन शर्मा है। जबकि घायल मजदूर उमी शर्मा का पुत्र सुधो शर्मा बताया जा रहा है।



































