नहाने के क्रम में गहरे गढ्ढे के पानी में जाने से बालक की मौत, चार बाल बाल बचे

 

ब्यूरो रिपोर्ट

खगड़िया। मानसी थाना क्षेत्र मानसी नगर पंचायत के वार्ड न:-10 खुटिया गाँव रिटायर रेलवे बांध कारुबाबा स्थान के समीप गढ्ढे के पानी में नहाने के क्रम में गहरे पानी में जाने चले जाने के क्रम में एक दस वर्षीय बालक की मौत हो गया। घटना के बारे में स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की शुक्रवार को दोपहर दो बजे के करीब पांच बच्चे नहाने के लिए रिटायर रेलवे बांध के पास बने गढ्ढे के पानी में चला गया था, जिसमें पांचो बच्चे गहरे पानी में चला गया जिसमें चार को बचा लिया गया, लेकिन एक बच्चे की मौत हो गया। मृतक अपने एक सप्ताह पहले अपने ननिहाल आया था ओर बाप माँ का इकलौता पुत्र था। मृतक तुलसीपुर, थानाबिहपुर , जिला:- भागलपुर का रहने वाला विभाष यादव का पुत्र दस वर्षीय अविनाश कुमार है। इधर जब अविनाश को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक अस्तपताल मानसी लाया गया तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं खुटिया वार्ड 10 के निवासी दयानंद यादव के नौ वर्षीय पुत्र देवांशु कुमार के प्राथमिक उपचार किया गया। पीड़ित देवांशु कुमार ने बताया की हमलोग पांच बच्चे नहा रहे थे, अचानक पैर फिसल गया ओर हमलोग डुबने लगे, शोर गुल करने पर रिटायर रेलवे बांध के पास मौजूद लोगों ने आकर हमलोगों को बचा लिया, लेकिन अविनाश कुमार पानी के धरती पकड़ने के कारण मौत हो गया। घटना के सुनते ही परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गया। लोगों ने बताया की रिटायर रेलवे बांध के पास सरकारी जमीन में कुछ भुमाफियों ने अवैध तरीके से मिट्टी काटकर मछली पालन हेतु गढ्ढा बना दिया,जो वर्षात के पानी से गढ्ढा पुरी तरह से भर गया। वहीं रिटायर रेलवे बांध दर्जनों लोगों का बासा बना हुआ है। जहाँ बच्चे रोज वहाँ खेलने नहाने जाते हैं लेकिन उक्त गढ्ढे ने आज अविनाश को अपने गोद में समा लिया। हलांकि घटना के बाद लोगों ने मानसी सीओ को सरकारी मोबाइल पर फोन करते रहा लेकिन मोबाइल बंद बताया, जबकि पर्सनल न० पर फोन लगाया गया तो सीओ मानसी मोबाइल उठाना मुनासिब नहीं समझा। जनप्रतिनिधियों ने बताया की जबसे मानसी सीओ को खगड़िया अंचल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया तबसे मानसी अंचल कार्यलय इक्के- दुक्के बार ही आते हैं, सारा कार्य अपने खगड़िया निजी आवास से करते हैं। इधर घटना की खबर सुन मुख्य पार्षद मानसी नगर पंचायत के प्रभा देवी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है, वहीं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह ने भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here