निगरानी टीम ने राजस्व कर्मी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट

गया। निगरानी टीम पटना ने गयाजी जिला के डुमरिया अंचल के राजस्व कर्मी राजू कुमार को डेढ़ लाख रुपये घुस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। निगरानी विभाग के टीम ने यह कारवाई जमीन ऑनलाइन के नाम पर रुपये मांगने के नाम पर की है। टीम के अधिकारी ने बताया की राजस्व कर्मी राजू कुमार जमीन ऑनलाइन कराने के नाम पर डुमरिया मदारपुर निवासी अनावर खान से तीन लाख रुपये की मांग की थी। जिसका ओडिया रिकार्डिंग भी है, अनावर खान की इसकी शिकायत निगरानी विभाग में की जहाँ धाबादल गठित कर मामले की सत्यता की जांच की गई, जांचोउपरांत पाया गया राजस्व कर्मी राजू कुमार तीन लाख रुपये मांग कर रहा है जो यह बात डेढ़ लाख पर फाइनल हुआ, निगरानी टीम ने जाल बिछाते हुए राजस्व कर्मी राजू कुमार को पैसा लेने के लिए बुलाया जहाँ अंचल कार्यलय के बाहरी परिसर पानी टंकी के पास अनावर खान ने राजस्व कर्मी को रुपये दिया जहाँ पहले से घात लगाये, निगरानी टीम ने राजस्व कर्मी राजू कुमार को घुस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। राजस्व कर्मी राजू कुमार पर दर्जनों शिकायत था की बिना घुस लिये काम नहीं करता पर सबुत के अभाव में उक्त कर्मी बचता रहा, लेकिन एक कहावत के चोर तो कभी धरायेगा, जैसे ही अनावर खान ने इसकी शिकायत निगरानी टीम से किया निगरानी टीम ने राजस्व कर्मी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इधर राजू कुमार के गिरफ्तारी पर आम लोगों ने खुशी जाहिर किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here