पार्टी के आईटीसेल को किया जायेगा मजबूत – बबलू मंडल
ईं0 अन्नू कुमार मेहता सहित दर्जनों इंनजिनियर युवा हुए जदयू में शामिल

ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया। पार्टी के जनाधार वढ़ाने को लेकर खगड़िया जिला जद यू अध्यक्ष बबलू मंडल लगातार कार्य पर लगे रहते हैं। मंगलवार को कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने इन्जीनियर अन्नू कुमार मेहता को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाया। इंनजिनियर अन्नु मेहता के साथ दर्जनों युवाओं ने भी पार्टी की सदस्यता लिया। सदस्यता ग्रहण करवाने के बाद बबलू मंडल ने कहा की इंनजिनियर अन्नु को आने से पार्टी आईटीसेल को मजबुती मिलेगा। जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि बिहार में जदयू ही एक ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्त्ताओं को सम्मान और स्वभिमान के साथ आगे बढ़ने का अवसर देती है।यही कारण है कि आज लगातार जदयू का जनाधार बढ़ रहा है।इस अवसर पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल ,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो0 जीयाउल हक ,युवा जदयू के जिला अध्यक्ष सावन कुमार बन्टी, जिला महासचिव पंकज कुमार उर्फ पिंटू सिंह,कौशल किशोर सिंह, मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह,पूर्व गोगरी प्रखण्ड अध्यक्ष सुजीत कुमार सुमन,धनीक लाल दास, प्रवीण कुमार जमींदार,विवेक कुमार खण्डेलिया,तपेन्द्र कुमार सिंह एवं राजीव कुमार ठाकुर सहित पार्टी के नेतागण मौजूद रहे।जबकि पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में इन्जिनियर अन्नू कुमार मेहता,मुरारी कुमार, संजय कुमार, कुणाल कुमार, अभिषेक कुमार, सुमित रंजन,रमेश कुमार, अंजार सोनी,धर्मेन्द्र पासवान,राजेश कुमार एवं मंगलदीप शर्मा आदि प्रमुख थे।










































