पुणे- दानापुर एक्सप्रेस को सहरसा तक किया गया विस्तार

 

ब्यूरो रिपोर्ट

रेल मंत्रालय ने पुणे – दानापुर एक्सप्रेस को सहरसा रेलवे ज: तक विस्तार किया है। रेल विभाग के अधिकारी ने गाड़ी संख्या- 12149/12150 अप डाउन पुणे दानापुर एक्सप्रेस को सहरसा ज: तक विस्तार किये जाने की जानकारी साझा किया। हलांकि अभी समय सारणी एवं तय तिथि निर्धारित नहीं किया गया लेकिन मंत्रालय ने सहरसा तक विस्तारीकरण की हरी झंडी दिया। आपको बताते चलें उक्त गाड़ी दानापुर से पुणे के लिए रवाना होती थी अब यह गाड़ी सहरसा से खगड़िया में भी रुकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here