पुर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को छ: साल के लिए पार्टी से किया निष्कासन

ब्यूरो रिपोर्ट

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव सह राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को रविवार को राजद और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासन कर दिया। एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि बड़े बेटे की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी।उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। राजद प्रमुख के इस फैसले पर तेज प्रताप के छोटे भाई और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की पार्टी के हाईकमान का जो फैसला है वह सर्वमान्य है। इधर लालू यादव की पुत्री रोहणी ने अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए बताई, की परिवेश , परंपरा , परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं , उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं , जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण व् परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारम्बार लांघने की गलती – धृष्टता करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं। हमारे लिए पापा देवतुल्य हैं , परिवार हमारा मंदिर व् गौरव और पापा के अथक प्रयासों – संघर्षों से खड़ी की गयी पार्टी व् सामाजिक न्याय की अवधारणा हमारी पूजा।इन तीनों की प्रतिष्ठा पर किसी की वजह से कोई आंच आए ये हमें कदापि स्वीकार्य नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here