मानसी एन एच एकतीस सड़क मार्ग पर महिला की मिली लाश, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में
ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया। मानसी थाना क्षेत्र के एन एच एकतीस सड़क मार्ग शर्मा वेयरहाउस के समीप पुलिस ने एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया है। हलांकि पुलिस ने बताया की सुबह में सुचना प्राप्त हुआ की सड़क मार्ग पर एक महिला का लाश पड़ा हुआ है। पुलिस ने महिला को शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मानसी थाना प्रभारी अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया की वाहन के चपेट में आने महिला की मौत होने की संभावना लग रहा है, मुंह पर काफी चोट रहने के कारण साफ साफ स्पष्ट पहचान नहीं हो पा रहा है।श्री कुमार ने बताया की विक्षप्त अवस्था में उक्त महिला को यदा कदा देखा जा रहा था। शायद सुबह में या रात में किसी वाहन की चपेट में आया हो।









































