मानसी थाना क्षेत्र में चल रहा था अवैध मिनीगन फैक्ट्री, पुलिस ने उदभेदन कर, दो राइफल एवं तीन तस्कर कारीगरों को भी किया गिरफ्तार

 

ब्यूरो रिपोर्ट

खगड़िया। मानसी थाना पुलिस, डीआईयू एवं STF टीम की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने मानसी थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध तरीके से मिनीगन फैक्ट्री का उदभेदन किया। प्रेस संबोधित करते हुए एसपी राकेश कुमार ने बताया की मिनीगन फैक्ट्री मानसी थाना क्षेत्र के रोहियारगांव में संचालित हो रहा था जहाँ बड़े पैमाने पर हथियार निर्माण की जा रही थी, जहाँ डीआईयू खगड़िया और STF (SOG-03), पटना टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई में संचालित मिनीगन फैक्ट्री का उदभेदन किया गया है,जहाँ बड़े पैमाने पर अर्धनिर्मित हथियार, सहित गन बनाने वाले सामाग्री को बरामद किया गया एवं तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। एसपी राकेश ने बताया की सुचना प्राप्त हुआ था की मानसी थाना क्षेत्र के रोहियार गांव स्थित बालू घाट के पास एक मिनी गन फैक्ट्री संचालित हो रहा है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण में प्रयुक्त उपकरणों के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।एसपी ने बताया की पकड़े गये कारोबार कारीगरी अजय मंडल, पिता स्व. भुनेश्वर मंडल, साकिन पौकड़ी, थाना गंगटा, जिला मुंगेर, सिताराम सिंह, पिता स्व. मोहन सिंह, साकिन पौकड़ी, थाना गंगटा, जिला मुंगेर, सरोज यादव, पिता स्व. उपेंद्र यादव, साकिन रोहियार, थाना मानसी, जिला खगड़िया का निवासी है। एसपी ने बताया की मौके स्थल से दो राइफल, एक ड्रील मशीन, दो बाइक, एक भट्ठी, एक हेक्सा ब्लेड, एक नेहाय, एक हथौड़ा, एक स्क्रू ड्राइवर, पांच ड्रिल बोर, एक ग्लैंडर, दो बेन्डिंग मशीन, चार गुना मशीन, तीन बोरी रेत एक आरी फ्रेम, एक ऐमींग बेस, तीनबेस प्लेट पत्तर आदि निर्माण उपकरणों बरामद किया गया। एसपी ने बताया की मामला दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है, एवं संलिप्त अपराधियों को भी दबोचा जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here