



मुखिया कुमकुम यादव को पद एवं गोपनीयता की दिलाई गई शपथ

सिकन्दर आजाद वक्त
की रिपोर्ट
खगड़िया। मानसी प्रखंड कार्यालय में मानसी बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राजीव कुमार ने सैदपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मखिया कुमकुम यादव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।सैकड़ो समर्थकों के साथ पहुंचे मुखिया कुमकुम यादव ने बताई की सैदपुर पंचायत में विकास का काम होगा। उन्होंने कहा की जो अधुरे सपने मेरे पति मुखिया विजेंद्र प्रसाद यादव ने छोड़ा है, उसे पुर्णत: पुरा किया जायेगा। वहीं बीडीओ ने पश्चिमी ठाठा पंचायत के निर्वाचित वार्ड सदस्य अंकज कुमार सिंह को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया।बतातें चले की सैदपुर पंचायत में मुखिया विजेंद्र यादव के निधन होने उपरांत उप चुनाव कराया गया था, जहाँ विजेंद्र प्रसाद यादव की पत्नी कुमकुम यादव ने कई प्रत्याशियों को मात देते हुए विजयी घोषित हुआ। जहाँ गुरुवार को मानसी प्रखंड कार्यालय में बीडीओ राजीव कुमार ने पद गोपनीयता की शपथ दिलाई।





































