सांसद के प्रयास से मानसी ज: पर राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव
किसका दावा कितना सच
ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया। मानसी ज: पर सांसद के मांग पर रेल मंत्रालय ने राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव की स्वीकृति दी है। जहाँ लोगों ने रेल मंत्रालय एवं सांसद के प्रति अभार प्रकट करते हुए खुशी जाहिर की। आपको बतातें चले की रेल मंत्रालय ने मानसी ज: पर गाड़ी न:12423 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस का मानसी ज: पर ठहराव की स्वीकृति दी है तो वहीं दो सांसद राजधानी एक्सप्रेस को ठहराव को लेकर अपनी अपनी क्रेडिट लेने में लगा है। भला क्रेडिट ले भी क्यों ना, इधर मानसी ज: पर राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर मधेपुरा सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने रेल मंत्री को पत्र लिखा, जबकि खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने 27 जुन को रेल मंत्री को एक पत्र एवं मुलाकात के दौरान खगड़िया ज: पर राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव का मांग किया था। अगर दौनों सासदों के बीच तुलना किया जाय तो पत्र से साबित होता है की मधेपुरा सांसद दिनेश चन्द्र यादव के प्रयास से राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव की स्वीकृति दी गई है। हलांकि खगड़िया सांसद ने भी खगड़िया में राजधानी एक्सप्रेस की ठहराव का मांग की। हलांकि जिन भी सांसदों के प्रयास से राजधानी एक्सप्रेस की ठहराव मानसी ज: पर किया गया है, दौनों सांसद बधाई के पात्र है, लोगों ने दौनों सांसदों का अभार प्रकट किया है।
(पाठकों से अनुरोध है की अपनी प्रतिक्रिया नीचे बॉक्स में जरुर करें, ताकि किन सासदों का प्रयास आप मानते हैं)