अमर शहीद धन्ना- माधव के जयघोष की नारे के साथ मनाया गया शहादत दिवस, शहीद प्रभु नारायण को भी किया गया याद

अमर शहीद धन्ना -माधव के नाम मानसी में बनाया जायेगा चौक- आयुष कुमार उर्फ गोलू, पप्पू सुमन

 

लोगों ने किया माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित

 

रौशन / अखिलेश कुमार
की रिपोर्ट
खगड़िया।मंगलवार को मानसी शहीद धन्ना- माधव स्मारक पर जयघोष के नारे के साथ शहादत दिवस मनाया गया, वहीं शहीद प्रभु नारायण को भी याद किया गया। आपको बतातें चलें की मानसी में 13 अगस्त 1942 को रेलवे अधिकारी विश्रामललय के सामने देश को आजादी को लेकर अंग्रेजों के गोली से हाथ में तिरंगा लहराते हुए मानसी के दो सपुत अमर शहीद धन्ना- माधव शहीद हो गये थे, जिसको लेकर प्रत्येक वर्ष 13 अगस्त को शहादत दिवस मनाया जाता है। शहादत दिवस के अवसर मानसी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ़ गोलू सिंह ने शहीद धन्ना- माधव स्मारक पर माल्यार्पण कर पत्रकारों से कहा की अमर शहीद धन्ना माधव के नाम पर मानसी नगर पंचायत लोहिया चौक पर अमर शहीद धन्ना माधव चौक बनाया जायेगा। आयुष ने कहा मानसी के लिए गौरव की बात है की हमारे क्षेत्र के लोगों ने आजादी को लेकर कुर्बानी दी है, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वहीं युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकरी अध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता नागेन्द्र सिंह त्यागी ने भी धन्ना- माधव को नमन करते हुए कहा की आज युवाओं को धन्ना माधव से सीख लेने की जरूरत है। इन्होंने युवा काल में देश के लिए अपनी शहादत दी है।जिसके बदौलत हम सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा की शहीद तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचायेगा का भी संकल्प लिया। उन्होंने कहा की अमर शहीद धन्ना माधव चौक का जो घोषणा हुआ है, वह सराहनीय कदम है, इससे अमर शहीद धन्ना माधव की बलिदान का सपना पुरा होगा ओर शहीद की आत्मा को तृप्त मिलेगा। वहीं अमर शहीद धन्ना माधव निर्माण समिति के महासचिव ने भी माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा की अमर शहीद धन्ना माधव के नाम से चौक बनाने की घोषणा काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा की खगड़िया के तीन सपुत 13 अगस्त 1942 को अंग्रेजों के गोली से देश के आजादी के लिए प्राण का आहुति दे दिया। जिसमें मानसी के दो सपुत अमर शहीद धन्ना माधव ने रेलवे अधिकारी विश्रामललय के सामने अपनी शहादत दी तो वहीं खगड़िया थाना रोड में शहीद प्रभु नारायण सिंह ने अपनी शहादत दी। वक्त ने कहा की 13 अगस्त का कालखंड को भुलाया नहीं जा सकता है। वहीं नगर पंचायत के उपसभापति पप्पू कुमार सुमन ने भी धन्ना माधव चौक बनाने का निर्णय का स्वागत किया है। सुमन ने कहा की वर्षों का सपना पुरा किया जायेगा। उनहोंने कहा अमर शहीद धन्ना माधव के नाम से तोरण द्वार का निर्माण करवाया गया अब चौक का निर्माण यहाँ के लोगों के लिए प्रेरणा बनेगा। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सह भाजपा नेता इंनजिनियर धर्मेन्द्र कुमार ने भी कहा की अमर शहीद धन्ना माधव देश के लिए गौरव है, इन्हीं के कारण हमें स्वतंत्रता मिली है। ओर आज हम खुले में सांस ले रहे हैं। वार्ड पार्षद हीरालाल यादव ने भी चौक निर्माण की घोषणा का स्वागत किया। शहादत दिवस पर शहीद धन्ना माधव निर्माण समिति के सदस्य सागर मुकेश, धर्मेन्द्र पौद्दार, रुपेश कुमार उर्फ विभीषण, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश रौशन, दयानंद यादव, पप्पू यादव, रिकेश, रणवीर कुमार,आदि लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित किया कर जयघोष का नारे लगाये। वहीं उपस्थित लोगों ने शहीद प्रभु नारायण को भी याद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here