खगड़िया एसपी चंदन कुशवाहा सहित कई पदाधिकारियों को डीआईजी में मिला प्रन्नोति


ब्यूरो रिपोर्ट
पटना। राज्य सरकार ने खगड़िया एसपी चंदन कुशवाहा सहित कई पदाधिकारियों को डीआईजी में नये साल आने से पहले प्रन्नोति दिया है। बिहार सरकार के गृह विभाग ने 2010 के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी वर्तमान में खगड़िया एसपी चंदन कुशवाहा, सुधीर कुमार पोरिका, एवं 2011 बैच के पदाधिकारी हरि किशोर राय, सत्य प्रकाश, आशीष भारती, राकेश कुमार, राजेन्द्र कुमार भील, स्वपना मेश्राम जी० को डीआईजी में प्रन्नोति प्रदान किया है।











































