


खगड़िया में दरोगा सहित चौकीदार को निगरानी विभाग ने की किया गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया। बिहार में पुलिस महकमे में घुसखोरी लेने का नाम थाम नहीं रहा है, इसी कड़ी में बिहार के खगड़िया जिला से एक बड़ी खबर सामने आया है जहाँ निगरानी विभाग ने एक दरोगा एवं एक चौकीदार को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। हलांकि खगड़िया जिला प्रशासन अब कुछ भी बताने से कतरा रही है। निगरानी विभाग का माने तो नगर थाना के दरोगा ( इंसपेक्टर) सीमा कुमारी को थाना से गिरफ्तार रंगे हाथ किया है। निगरानी की टीम ने एक चौकीदार को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला सब इंस्पेक्टर सीमा कुमारी है, जबकि चौकीदार का वीरू पासवान है। निगरानी ने दौनों को गिरफ्तार कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है।




































