छः दिवसीय होगा नागपंचमी महोत्सव,तैयारी जोरों पर

मेले के साथ- साथ कथा का भी आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया।मानसी नगर पंचायत के मानसी बाजार में छ: दिवसीय नागपंचमी महोत्सव को लेकर आयोजक द्वारा तैयारी जोरों पर है। छः दिवसीय नागपंचमी महोत्सव के आयोजन को लेकर माँ भगवती सेवा संस्थान नागपंचमी मेला कमिटी के अध्यक्ष राजा कुमार ने बताया कि इस बार नागपंचमी महोत्सव में पहली बार पांच दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा कराया जा रहा हैं, 25 जुलाई को नागपंचमी के दिन पूजा – पाठ एवं संध्या में भव्य आरती एवं महा-प्रसाद का वितरण किया जाएगा । वही 26 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक दिन के दोपहर के 03 बजे से संध्या 07 बजे तक कथावाचक आचार्य गिरिशानंद महाराज के मुखारविंद से भागवत कथा का लाभ आमजनों को मिलेगा । वही संध्या में प्रसाद वितरण सह पारंपरिक विहुला बिषैली का पाठ होगा । मेला कमिटी के सदस्यों ने द्वारा माँ भगवती के मंदिर को दुल्हन की तरह सजाने में लगे हुए है। वहीं भव्य पंडाल एवं तक तोरण द्वार का भी निर्माण हो रहा है।





































