जल- जमाव की स्थिति देख जनसहयोग का उठा हाथ, जर्जर सड़क को किया मरम्मत
छात्र- छात्राओं सहित आम लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था- राजेश भारती
पांच वर्ष पुर्व बना था सड़क, जर्जर स्थिति ओर जल जमाव हो गया था, संवेदक द्वारा नहीं मिलाया गया था लेवल
जनसहयोग के लिए स्थानीय टीम किया गया गठित
ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया। सड़क की स्थिति जर्जर हो जाने एवं वर्षात के मौसम में जलजमाव हो जाने से छात्र छात्राओं एवं आम लोगों को आवागमन में हो रहे कठिनियों को जब कोई सुधि नहीं लेने पहुंचा तो आखिरकार लोगों ने जनसहयोग का सहारा लेकर मिट्टी, राविश गिराकर सड़क को दुरस्त किया गया। जी हाँ यह मामला मानसी प्रखंड के बलहा पंचायत के वार्ड न०-13 में देखने को मिला जहाँ मंटु साह के घर से होते हुए बलराम जसवाल के घर तक जर्जर सड़क पर जल जलाव की स्थिति बन गया, लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, यहाँ तक की विधालय जाने में छात्र छात्राओं को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, जहाँ बलहा पंचायत के मुखिया राजेश भारती उर्फ पप्पू साह के नेतृत्व में स्थानीय जनसहयोग टीम गठित कर जिसमें ग्रामीण भरत साह, पवन जसवाल, वीरेंद्र भगत, नकुल कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक, अमीर पासवान, वार्ड सदस्य गुड्डू साह आदि ने जनसहयोग अभियान चलाकर जल- जमाव से मुक्ति को लेकर सड़क को दुरस्त कर चलने लायक बनाया। इधर मुखिया राजेश भारती ने बताया की उक्त सड़क पांच वर्ष पुर्व सदर विधायक द्वारा बनवाया गया था, लेकिन संवेदक द्वारा सड़क का बीच बीच में मरम्मती नहीं करने से सड़क पुरी तरह से जर्जर हो गया था, ओर जलजमाव का स्थिति बन गया था, सांसद विधायक को भी सुचना दिया गया परन्तु किसी ने सुधि नहीं ली जिसके कारण जनसहयोग से कार्य कराया गया।