जहरीली शराब से 36 लोगों की मौत, तो वहीं मानसी में महिलाओं ने अवैध शराब बनाने एवं बेचने वाले के खिलाफ किया प्रर्दशन

 

प्रशासन पर नकामी का फोड़ा ठिकरा

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

बिहार के सिवान मे जहरीली शराब पीने से 36 लोगों की मौत की खबर है तो वहीं खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र बलहा गाँव में गुरूवार को अवैध शराब के निर्माण एवं ब्रिकी के खिलाफ महिलाओं ने जमकर प्रर्दशन किया एवं हल्ला बोल की। आपको बतातें चलें की बिहार के सीवान (Siwan) और छपरा में जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा वढ़ते जा रहा है जबकि 70 लोग अस्पताल में भर्ती है। यह घटना कोई नई बात नहीं है। जबसे बिहार में शराबबंदी काननू लागू हुआ अवैध शराब का निर्माण एवं ब्रिकी व्यापक पैमाने पर हो रहा है। पुलिस प्रशासन की तमाम हथकंडे शराब तस्करों के पकड़ने में सांसे फुला देती है पर शराब का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हलांकि सिवान ओर छपरा में जहरीली शराब पीने से मरने की सरकारी आंकड़े सिवान में 20 एवं छपरा में 8 बताया जा रहा है। सिवान एसपी ने 20 लोगों की मौत की पुष्टि की है. सिविल सर्जन के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि जहरीली शराब पीने से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वाले लोगों में छपरा के 8 लोग शामिल हैं। वहीं मानसी थाना क्षेत्र में बलहा पंचायत के वार्ड न०-7 में अवैध शराब निर्माण एवं ब्रिकी को लेकर ना की प्रर्दशन की बल्कि प्रशासनिक नकामी का भी पोल खोल दी। सैकड़ो महिलाओं एवं पुरुषों ने बताया की बलहा पंचायत के मटियरबा गांव वार्ड संख्या एक और धुरा टोल वार्ड संख्या सात में शराब बनाने और बेचने का काम वर्षों से चल रहा है, हम लोगों को क्षेत्र में जीना दुस्वार हो गया है। बतातें चलें गुरुवार को सरपंच सुबोध यादव की अध्यक्षता में एक समुह महिलाएं की बैठक आयोजित की गई वही संचालन वार्ड सदस्य प्रतिनिधि गेंडौरी पासवान ने किया‌। उसके बाद क्षेत्र में एक प्रर्दशन रैली निकाली गयी। इसके साथ ही महिलाओं ने निगरानी कमेटी का भी गठन किया गया। जहां रैली में शामिल महिला-पुरुषों ने प्रदर्शन कर तस्करों के खिलाफ आवाज बुलंद की। प्रर्दशन में शामिल महिलाओं ने खुलेआम बोला कि यदि हमारे गांव में कोई शराब पियेगा या फिर उसकी बिक्री करेगा और बनायेगा उसपर सामाजिक एवं कानुनी शिकंजा कसा जायेगा। सरपंच सुबोध यादव,वार्ड सदस्य सदानंद पासवान वार्ड प्रतिनिधि हरेराम चौधरी, समाजिक कार्यकर्ता जय-जय राम यादव,फुलेन्दर पासवान, अनिल कुमार , श्रवण सदा विशेश्वर कुमार, चुन्नी लाल सहनी, चुन्नीलाल साहनी राजपति कुमार धर्मेंद्र कुमार सोनिया लाल साद नरेश सहनी ने कहा की शराब के खिलाफ हमलोग हल्ला बोल करेगें। वहींपूनम देवी मीरा देवी सावित्री देवी सरिता देवी तारा देवी कुमुदिनी देवी मंजुला देवी अमला देवी तेतरी देवी मंजू देवी द्रोपती देवी हीरा देवी शिवानी देवी सुशीला देवी उम्दा देवी सुनील लीला देवी सोनी देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने कहा की हमलोगों को जागरूक होने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here