जालिम बाबू टोला में पीसीसी सड़क का मुख्य पार्षद ने की उदघाटन
गाँव वालों के लिए मील का पत्थर साबित होगा सड़क- प्रभा देवी
ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया। मानसी नगर पंचायत के वार्ड-5 के जालिम बाबू टोला के शंकर साह घर से धनुकी यादव घर होते हुए मदन यादव के घर तक सात लाख तेरह हजार एक सौ रुपये की लागत से बने पीसीसी सड़क का उदघाटन मानसी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रभा देवी ने फीता काटकर किया। मुख्य पार्षद ने बताया की वर्षों से लोगों को कीचड़ में चलना पड़ रहा था, लेकिन इस रोड को बन जाने से लोगों को काफी आवागमन में सुविधा होगा। प्रभा देवी ने बताया की सड़क लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। वार्ड पार्षद सीता देवी ने बताया की मुख्य पार्षद के प्रयास से सड़क का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा की मुख्य पार्षद द्वारा लगातार क्षेत्र में विकास का काम हो रहा है। उपमुख्य पार्षद पप्पू सुमन ने कहा की लगातार मुख्य पार्षद प्रभा देवी के सहयोग से क्षेत्र में चहुमुखी विकास हो रहा है। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह ने कहा की पांच सालो में हर क्षेत्र में मानसी नगर पंचायत का विकास होगा। हर वार्ड में में सडक नाला निर्माण किया गया है ओर किया जा रहा है। आगे भी विकास का कार्य निरंतर जारी रहेगा। मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विभुती यादव, नवल यादव, गोहल साह, दिलखुश यादव मंजीत यादव, संतोष यादव, शंभु यादव,कुंदन यादव, सुनील यादव, पंकज यादव, रुदन यादव, डब्लू यादव आदि दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित थे।