जेई० पर प्राथमिकी दर्ज, होगी वसुली
ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया। नगर परिषद खगड़िया में वर्षों से फर्जी डिग्री पर नौकरी पाने वाले कनीय अभियंता रौशन कुमार पर नगर थाना खगड़िया में प्राथमिकी दर्ज किया गया है।नगर परिषद खगड़िया के वर्तमान कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर किया गया है। बताया गया की वर्ष 2013 में नगर परिषद खगड़िया कनीय अभियंता के रिक्त पद पर नियुक्त हेतु नगर परिषद खगड़िया कार्यालय के पत्रांक-2095 दिनांक-19.08.2013 द्वारा विज्ञापन प्रकाशित कराया था। उस नियुक्ति हेतु कुल 28 आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें तीन अनुपस्थित थे। इस नियुक्ति के लिए रौशन कुमार ने भी अपना आवेदन दिया था, परन्तु बोर्ड की बैठक के प्रस्ताव सं0-07 (ii) में पारित निर्णय के आलोक में नियुक्ति प्रक्रिया रद्द कर दी गई। जिसके बाद तत्कालीन पदाधिकारी के द्वारा स्वयं संज्ञान लेते हुए सशक्त स्थायी समिति का अनुमोदन प्राप्त कर वर्ष 2014 में रौशन कुमार को नगर परिषद खगड़िया के द्वारा ₹1100 प्रति कार्य दिवस के आधार पर रखा गया था। जिसके बाद सशक्त स्थायी समिति द्वारा किये गये अवधि विस्तार के बाद उन्हें 22 हजार रूपया प्रतिमाह की दर पर रखा गया। जिसके बाद से जेई रौशन कुमार लगातार वर्ष 2025 तक कार्यरत रहे। उसके बाद नगर सभापति अर्चना कुमारी एवं सशक्त स्थाई समिति के द्वारा कनीय अभियंता रौशन कुमार को हटाने की अनुशंसा कर दी गई। अनुशंसा के बाद रौशन कुमार को नगर परिषद खगड़िया के कनीय अभियंता के पद से बर्खास्त कर दिया गया था। जिसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया।इधर मुकदमा दर्ज होने के बाद नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना कुमारी ने बताया की जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सभी भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कसा जायेगा। सभापति अर्चना कुमारी ने कहा कि खगड़िया जिले के सभी भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कसा जाएगा। जिस तरफ फर्जी डिग्री के सहारे नगर परिषद खगड़िया में नौकरी लेकर 10 साल तक कार्य करने वाले लोगों पर अब तक कार्रवाई नहीं होना यह प्रशासन की एक बड़ी चूक साबित कर रही ह जिस तरीके से नगर परिषद में फर्जी बहाली का मामला उजागर हुआ है पूरे जिले में डिग्री की जांच हो ताकि फर्जी लोगों पर नकेल कसा जा सके।वही आगे उन्होंने खगड़िया के सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि अधिकारियों और कर्मियों के सहारे अपनी कमाई करने वाले लोगों को भी समझने की जरूरत है कि एक गलत व्यक्ति किस तरह से पूरे जिले को बर्बाद कर सकता है। जबकि उफमुख्य पार्षद शबनम जबीन ने कहा कि फर्जी तरीके से बहाल होकर नगर परिषद खगड़िया को लूट का अड्डा बनाने वाले कनीय अभियंता रौशन कुमार की सारी वैध और अवैध संपत्तियों की जांच ओर वसुली किया जायेगा।