जो सही चोर का पता एवं नाम बतायेगा उसे एकीस हजार का नगद इनाम दिया जायेगा

 

प्राथमिकी दर्ज पुलिस की छानबीन शुरू, किसी भी सुरत में अपराधी हो या चोर बख्शा नहीं जायेगा- विनय कुमार

 

ब्यूरो रिपोर्ट

खगड़िया। मानसी थाना क्षेत्र के एन एच एकतीस सड़क मार्ग माँ कत्यानी पैट्रोल पम्प एवं पाण्डव लाइन होटल के बीच में बने माँ सुशीला वेयर हाउस में ताला तोड़कर चोरी किये गये मकई की बोरी के मामले में जहाँ मानसी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है वहीं सही चोर का नाम पता बताने वाले लोगों एकीस हजार का नगद इनाम दिया जायेगा। उक्त बातें माँ सुशीला वेयर हाउस के मालिक चुकती निवासी सुशांत यादव ने मिडिया के सामने कहा। सुशांत यादव ने कहा की बीते 19 दिसम्बर 2024 की रात्रि में प्राइवेट रात्रि प्रहरी के रहने के उपरांत वेयर हाउस से करीब 109 मकई भरा बोरी ताला तोड़कर चोरी कर लिया गया है। सुशांत यादव ने कहा की जो भी लोग एवं अन्य कर्मी सही चोर तक पहुंचाने एवं नाम बताने का काम करेगा उसे एकीस हजार रुपये का नगद इनाम दिया जायेगा। नाम बताने वाले लोगों का नाम गुप्त रखा जायेगा। इधर मानसी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी विनय कुमार ने बताया की वेयर हाउस चोरी के मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पुरी छानबीन कर रही है। जो भी घटना में शामिल होगा उसे बख्शा नहीं जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here