डीएम ने मानसी सीओ को सात दिनों के अंदर न्यायालय के आदेश को अनुपालन करने को दिया निर्देश, कहा अनुपालन नहीं होने पर होगा दण्डात्मक कारवाई

ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया। खगड़िया डीएम अमित कुमार पाण्डेय ने एक शिकायतकर्ता द्वारा मानसी सीओ द्वारा न्यायालय आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने को लेकर सीओ को सात दिनों के अंदर न्यायालय आदेश का अनुपालन करने को निर्देश दिया। मानसी निवासी नीरज कुमार ने सोमवार को डीएम को पत्र लिखकर कहा की मानसी सीओ भुमाफियों से मिलकर न्यायालय के आदेश के बाद भी लंबे अंतराल के बाद अनुपालन नहीं कर रहा है। जहाँ डीएम अमित कुमार पाण्डेय ने मानसी सीओ को फोन कर सात दिनों के अंदर न्यायालय आदेश का अनुपालन करने का निर्देश जारी किया। वहीं भुमि अपर समहर्ता खगड़िया को मानसी सीओ पर आदेश अनुपालन नहीं किये जाने को लेकर दण्डात्मक कारवाई करने को पत्र निर्गत करने का आदेश जारी करने को कहा। आपको बतातें चलें की मानसी सीओ पर लगातार भुमि विवाद की वढ़ावा दिलाने की शिकायत मिल रहा है। इधर डीएम अमित कुमार पाण्डेय ने बताया की मानसी सीओ को अनुपालन करने का आदेश जारी किया गया है, अनुपालन नहीं होने पर सीओ पर विधि सम्वत कारवाई की जायेगी।








































