दर्जनों लोगों से ठगी के मामले में खगड़िया साइबर थाना ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बिहार के विभिन्न जिलों में मसाला के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ठगी करता था
एक ओर आरोपी पुलिस के गिरफ्त से है बाहर
ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया। खगड़िया साइबर थाना पुलिस ने मसाला एजेंसी के नाम पर दर्जनों लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में प्योर मसाला कंपनी के सहायक प्रोपराइटर शिवम कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। आपको बतातें चलें की खगड़िया अलौली के रहने वाला निर्मल योगी, एवं शिवम कुमार सोशल मिडिया पर प्योर मसाला का विज्ञापन डाल कर मसाला एजेंसी देने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ऐंठ कर ठगी कर लिया। इस संबंध में खगड़िया के लोगों ने साइबर थाना में उक्त दौनो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इतना ही नहीं उक्त दौनो आरोपी पर मानसी थाना में भी मामला दर्ज है। जबकि बिहार के कई दर्जनों थाना में भी मामला दर्ज है। जब साइबर थाना खगड़िया पुलिस ने शिवम कुमार को गिरफ्तार किया तो बिहार के विभिन्न जिलों के लोगों ने खगड़िया साइबर थाना आकर अपने अपने थाने में मामला दर्ज करने की बात बताकर साइबर थाना पुलिस को सबुत दिया। इधर साइबर थाना पुलिस ने बताया की शिवम कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। वहीं अन्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।









































