नाव डुबने से दर्जन भर लोग लापता होने की खबर

खोज बीन जारी

ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया। इस वक्त की बड़ी खबर मानसी थाना क्षेत्र के बलहा खिरनियां बांध के पास से आ रही है, जहाँ बागमती नदी में नाव डुबने की खबर है। बताया जा रहा है कि नाव पर दर्जन भर लोग सवार थे जो खिरनियां बांध के खिरनियां घाट से घास लेने के लिए नदी के पार जा रहा था की कुछ देर नाव वढ़ने पर नाव अनियंत्रित हो गया जहाँ नाव सहित नाव पर सवार दर्जन भर लोग लापता हो गये है।सुचना मिलने पर स्थानीय लोग दुसरे नाव से खोजबीन करने में जुट गया है, वहीं स्थानीय थाना पुलिस एवं एनडीआरएफ को भी खबर किया गया है। बताया जा रहा है की नाव पर सैदपुर, खिरनियां, रोहियार गाँवके लोग सवार थे।जो परवल तोड़ने एवं घास लेने के लिए अम्बा बहियार जा रहे थे, जहाँ नाव खेत में गाड़े गये बिजली के पोल से टकरा गया, जहाँ नाव अनियंत्रित होकर डुब गया। नाव पर करीब बीस से पचीस लोग सवार होने की खबर है, हलांकि अब तक इसकी अधिकारी पुष्टि नहीं हो पाया है।


































