


निति सिन्हा, पंकज परमहंस सहित कई प्रधानाचार्य ने किया योगदान

छात्र- छात्राओं, शिक्षक सहित ग्रामीणों ने किया नये प्रधानाचार्य का स्वागत
सिकन्दर आजाद वक्त
की रिपोर्ट
खगड़िया। मानसी प्रखंड एवं मानसी नगर पंचायत के विभिन्न सरकारी विधालय में प्रन्नोति पाये प्रधानाचार्य पद पर सोमवार को प्रधान शिक्षकों ने विधालय में योगदान किया, जहाँ नये प्रधानाचार्य को छात्र- छात्राओं, शिक्षकों एवं ग्रामीणों ने स्वागत किया एवं अंगवस्त्र देकर सम्मान किया। पश्चिमी ठाठा पंचायत के राजाजान प्राथमिक विधालय में जहाँ कुमारी निति सिन्हा ने प्रधानाचार्य पद पर योगदान की तो वहीं पुर्वी ठाठा पंचायत में मधय विधालय हाईस्कूल में पंकज परमहंस ने प्रधानाचार्य पद पर योगदान किया। जबकि मानसी नगर पंचायत के तियर टोला प्राथमिक विद्यालय में संजय चन्द्रवंशी ने प्रधानाचार्य पद एवं अमनी में सभापति कुमार ने योगदान किया। इस दौरान विधालय के प्रधान ने नये प्रधानाचार्य को योगदान दिलाते कार्यभार दिया। पुर्वी ठाठा पंचायत में जहाँ प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने नये प्रधानाचार्य पंकज परमहंस को स्वागत किया वहीं सामाजिक कार्यकर्ता ललित कुमार मिश्रा ने नये प्रधानाचार्य पंकज परमहंस एवं अनिल कुमार को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। मौके पर बापूजी स्मारक मध्य विधालय के पुर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश यादव सहित कई स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। जबकि राजाजान प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य अलका कुमारी ने नये प्रधानाचार्य कुमारी निति सिन्हा का योगदान एवं कार्यभार देते हुए सम्मानित किया। इधर कुमारी निति सिन्हा, पंकज परमहंस ने पदभार लेने के बाद बताया की विधालय को बेहतर बनाने के साथ साथ शिक्षा के गुणवत्ता को पुरी तरह से लागू करने का काम करुगां।



































