बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ की बैठक, कई मुद्दों पर हुआ चर्चा

ब्यूरो रिपोर्ट

पटना। बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ की प्रदेश स्तरीय बैठक पटना स्थित संगीता पैलेस में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार सिंह ने की। जबकि संचालन श्री राधे कृष्ण ( प्रदेश संयोजक) के द्वारा किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि सूबे बिहार में संविदा कर्मियों की स्थिति चिंताजनक हैं। बिहार के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले संविदा कर्मी आज खुद के विकास में पीछे छूट गए हैं। आज उनकी स्थिति गुलामों जैसी हो गई हैं। अब वक्त आ गया है चिर निंद्रा से जागकर हुंकार भरने की। संगठन को मजबूत करने के साथ साथ सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने की जरूरत है। जिसके तहत प्रथम चरण में महासंघ द्वारा चिंतन शिविर का आयोजन किया जायेगा। चिंतन शिविर के माध्यम से तमाम संविदा कर्मियों की समस्याओं एवं मांगों को लिपिबद्ध करते हुए एक प्रतिवेदन तैयार कर सरकार को समर्पित किया जाएगा। जिसमें बिहार के सभी विभाग में कार्यरत संविदा/आऊटसोर्सिंग/अवर्गीकृत संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवम सभी सद्स्य भाग लेंगे। इसके लिए लगातार सभी संघ में संवाद स्थापित करने की आवश्यकता है। प्रदेश संगठन महामंत्री श्री अशोक कुमार यादव ने कहा कि सरकार एवं विपक्ष के साथ साथ सम्बंधित अधिकारियों से मिलकर अपनी मांग से अवगत कराने की आवश्यकता हैं। जिसके तहत प्रथम प्रयास में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के सलाहकार एवं वर्तमान में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्री मनीष वर्मा जी को महासंघ का मांग पत्र समर्पित किया जा चुका है।बैठक में प्रदेश प्रवक्ता –सह –मीडिया प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि सभी विभाग में कार्यरत संविदा/आऊटसोर्सिंग/अवर्गीकृत कर्मी को पंचायत/प्रखंड/अनुमंडल/जिला/राज्य मुख्यालय में एक दूसरे से मिलकर जोड़ने के साथ–साथ सभी को तन, मन, धन और समर्पण से ही महासंघ को मजबूत किया जा सकता है । बिहार राज्य ग्राम कचहरी सचिव संघ के संगठन मंत्री अभय कुमार, ने कहा कि बिहार में विगत 15–20 वर्षों से हमलोग कार्यरत हैं। लगातार हम लोगों के द्वारा चरणबद्ध तरीके से पत्राचार और विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से सरकार तक अपनी बात को पहुंचाने का काम किए हैं सूबे के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से निवेदन करते हैं कि हमारी सेवा स्थाई और वेतनमान करने की कृपा करें। उत्प्रेरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रंजू कुमारी एवं बिहार राज्य जलसंरक्षण सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोनल कुमारी यादव के द्वारा संयुक्त रूप से बिहार में कार्यरत महिला कर्मी और उनसे जुड़े परिवार की स्थिति स्थायीकरण और वेतनमान नही होने के कारन बहुत दयनीय है। कम वेतन और सुविधा ना मिलने से बहुत परेशान हैं। कई अन्य वक्ताओं ने संविदा कर्मियों की समस्याओं एवं मांगों पर चर्चा करते हुए कहा कि आज बिहार का कोई घर नहीं बचा हुआ हैं जहां संविदा/आऊटसोर्सिंग/अवर्गीकृत कर्मी नहीं हैं। यदि सभी संघ और संघ के सद्स्य एक हो जाएं तो सरकार को हमारी बात माना पायेगी।बैठक को विकास मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष विश्वजीत कुमार के अलावे दर्जनों लोगों ने संबोधित किया। इस मौके पर धर्मदेव दास, मुरारी कुमार, धर्मनाथ पंडित, मनोज कुमार, मनीष राज, प्रदीप कुमार, अजय कुमार सहित महासंघ के दर्जनों साथियों ने हिस्सा लिया।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here