बीडीओ राजीव ने संभाला कुर्सी, कहा जनता के समस्याओं का होगा समाधान, विकास कार्य में लाया जायेगा तेजी
ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया। शनिवार को मानसी के नये बीडीओ राजीव ने कुर्सी संभाला। वहीं बीडीओ का प्रभार संभाल रहे मानसी सीओ अमीर हुसैन ने बीडीओ को प्रभार सौंपा। पदभार लेने के उपरांत प्रखंड कर्मियों ने गर्मजोशी के साथ बीडीओ का स्वागत किया। इस दौरान बीडीओ ने खास बातचीत में कहा की जनता के समस्याओं का समाधान होगा एवं रूके विकास कार्यों में तेजी लाया जायेगा। मौके पर अमनी मुखिया वीरण सदा एवं सैदपुर मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार उपस्थित थे।