मध्य विधालय बख्तियारपुर में स्माइकरों का लगता जमवारा, विधालय परिसर में फैला देता है गंदगी
थाना को दिया गया आवेदन
ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया। मानसी प्रखंड के पश्चिमी ठाना पंचायत के व्यख्तियारपुर मध्य विधालय में इन दिनों स्माइकरों का अड्डा बन गया है। इस संबंध में विधालय के प्रधानाध्यापक लालबहादुर भगत ने मानसी थाना आवेदन देकर कारवाई की जाने की मांग किया। दिये गये आवेदन में कहा गया है की स्माइकर विधालय को पुरी तरह से गंदगी फैला दिया है। विधालय परिसर में शौच कर देता है तो वहीं बिजली के तार को भी उखाड़ फेकता है।