मानसी एसबीआई बैंक में ग्राहक से पॉकेटमार ने पॉकेट मारा, ग्राहक ने थाना को दिया आवेदन

 

ब्यूरो रिपोर्ट

खगड़िया। सोमवार को मानसी एसबीआई बैंक में एक ग्राहक से पॉकेटमार ने पॉकेट मार हजारों रुपये उड़ा ले गया। पीड़ित ग्राहक मानसी नगर पंचायत के एकनियां गाँव निवासी विवेकानंद उर्फ विवेक यादव ने बताया की करीब तीन बजे के आस पास मैं मानसी एसबीआई बैंक में रुपये निकालने के लिए गया था, लाइन में खड़ा होने के कारण पीछे के फुलमेंट के जेब से पांच हजार उड़ा ले गये। विवेक ने बताया की जब तक कुछ समझ पाता की पॉकेटमार चालाकी से बाहर भाग गया। विवेक ने कहा की जिस समय में राशि निकालने हेतु लाइन में खड़ा था उस समय बैंक का मुख्य गेट बंद था, जैसे ही मुझे कुछ देर के बाद पता चला की मेरा पॉकेट मारा गया, मैनें इसकी सुचना शाखा प्रबंधक को दिया की तब- तक पॉकेटमार ही कुछ बात कहकर गेट खुलवाकर चलते बना। इधर विवेक ने इस संबंध में मानसी थाना में लिखित शिकायत दर्ज किया। विवेक ने शाखा प्रबंधक लापरवाही का आरोप लगाया की मैंने जब गेट बंद के दौरान ही सीसीटीवी फुटेज देखने को कहा तो शाखा प्रबंधक आना- कानी शुरू कर दिया, जिसका फायदा उठाकर पॉकेटमार भाग खड़ा हुआ। बताया जा रहा है की पॉकेटमार ने एक ओर ग्राहक का पॉकेट काट लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here