मानसी नगर पंचायत में अतिक्रमण के नाम पर पदाधिकारी किया दो रंगी निती, कहीं तोड़ा तो कहीं छोड़ा

ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया। गुरुवार को मानसी नगर पंचायत में अतिक्रमण हटाने के नाम पदाधिकारी द्वारा दोहरी, दोरंगी निति अपनाया गया।कहीं तोड़ा गया तो कहीं छोड़ा गया। नगर पंचायत के पदाधिकारी मानसी द्वारा जमकर दो रंगी निती किया गया। इतना ही नहीं अतिक्रमण हटाने के नाम पर अधिकारियों से कुछ लोग राजनीतिक के तहत बिना नोटिस के भी टारगेट कर दिवार को तोड़ा गया, जबकि खास बगल में बने मकान को छोड़ दिया गया। बतातें चले की गुरुवार को मानसी बाजार में अतिक्रमण हटाने को लेकर बुलडोजर को इस्तेमाल किया गया। पहले की नगर पंचायत कार्यालय मानसी द्वारा प्रचार प्रसार करवाया गया की चिन्हित किये गए सरकारी भुमि को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा। बुलडोजर भी चला , लेकिन सरकारी चिन्हित किये गए जमीन को बुलडोजर की कारवाई नहीं की गई। कुछ अधिकारी ने नाम नहीं छापे जाने पर बताया की जो अतिक्रमण हटाने का आदेश मिला वहाँ तक अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। कुछ अधिकारी के जेब भारी हो रहे हैं। वहीं मानसी बाजार के दर्जनों लोगों ने बताया की स्थानीय प्रशासन द्वारा खानापूर्ति एवं राजनीतिक किया गया। खास कुछ लोगों से मिलकर कुछ खास लोगों को एकनियां रोड में अतिक्रमण बुलडोजर चलाया गया, जबकि बगल में खास लोगों को छोड़ दिया गया है। लोगों ने कहा की इस तरह की दोरंगी निति से लोग हतप्रभ है ओर सीओ एवं नगर पंचायत कार्यापालक पदाधिकारी पर सवालिया निशाना खड़ा कर रहे हैं। इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने अतिक्रमण मुक्त का जायजा लिया तो लगाये गये आरोप सही दिखता नजर आया। जब हमने मानसी सीओ अमिर हुसैन एवं नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी अमर राय से पुछा तो उसने आरोपों से पल्ला झाड़ते नजर आये। उनका कहना था की कहीं दोरंगी निति नहीं किया गया। जब वास्तविक घटना से अवगत कराया तो उन्होंने कहा सभी को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा। उन्होंने कहा की मानसी बाजार सहित काली स्थान रोड सहित, सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र तक अतिक्रमण मुक्त का बुलडोजर चलेगा। इधर सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा की स्थानीय पदाधिकारी के खिलाफ दो रंगी निती अपनाये जाने को लेकर दोनों पदाधिकारी के खिलाफ जनहित याचिका दायर किया जायेगा। मानसी बाजार के दर्जनों लोगों ने बताया की पदाधिकारी का दो रंगी निती नहीं चलेगी। लोगों ने बताया की जेसीबी मशीन वाले कुछ असमाजिक तत्वों के बहकावे में भी जगह जगह टारगेट के तहत तोड़वा दिया।































