मानसी नगर पंचायत में कल चलेगा बुलडोजर, सरकारी स्थायी अस्थायी जमीन होगा अतिक्रमण मुक्त
ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया। मानसी नगर पंचायत में अतिक्रमण मुक्त लेकर एक तरफ जहाँ मांइकिंग के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया तो वहीं कल गुरुवार को मानसी नगर पंचायत के मानसी बाजार, एकनियां रोड, काली स्थान रोड में अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर बुलडोजर सहित प्रशासनिक व्यवस्था की तैयारी पुरी किया जा रहा है। मानसी सीओ आमिर हुसैन ने बताया की अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी मानसी सहित वरीय पदाधिकारी को सुचित कर दिया गया है, वहीं सरकारी जमीन पर चिन्हित किये गये पुर्ण रुपेण स्थायी व अस्थायी दुकान मकान सबका को हटाने का निर्देश एवं प्रचार प्रसार कर दिया गया है। सीओ ने बताया की जो भी लोग अतिक्रमण मुक्त नहीं करते है अगर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा तो जुर्माना सहित कानुनी कारवाई भी किया जायेगा। सीओ ने बताया की अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर छ: बुलडोजर, छ: मजिस्ट्रेट, एवं पचास पुलिस कर्मियों की तैनाती होगा। सीओ ने बताया की मानसी बाजार सहित एकनियां रोड एवं काली स्थान रोड को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा। सीओ ने बताया की किसी तरह का समझौता नहीं किया जायेगा।सीओ ने बताया की अतिक्रमण हटाने का कार्य लगातार जारी रहेगा।
































