मानसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र में हाईटेक मशीन से होगा टीबी की जांच, परिवार नियोजन मेला का भी आयोजन, फीता काटकर का किया गया उदघाटन

 

मरीजों को यक्ष्मा टीबी जांच के लिए नहीं जाना पड़ेगा खगड़िया

ब्यूरो रिपोर्ट

खगड़िया। मानसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र में बुधवार को जहाँ परिवार नियोजन मेला जागरूकता कार्यक्रम का फीता काटकर शुआरंभ किया गया तो वहीं मानसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र में टीबी जांच को लेकर हाईटेक मशीन भी लगाया गया। दौनों कार्यक्रम को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा० राजीव ने फीता काटकर उदघाटन किया। डा० राजीव ने बताया की टीबी हाईटेक मशीन लग जाने से लोगों को टीबी यक्ष्मा जांच में काफी सुहिलयत मिलेगा। वहीं बुधवार को ही परिवार नियोजन मेला जागरूकता कार्यक्रम का भी उदघाटन किया गया। मौके पर उपस्थित मौके पर पीएससी इंडिया के पर्येवेक्षका प्रियंका कुमारी ने परिवार नियोजन के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी देते हुए दवाईयों एवं निरोध के बारे में जानकारी दी। प्रियंका ने बच्चों के अंतराल एवं महिलाओं के गर्भ ठहराव को भी लेकर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा० राजीव ने बताया की प्रत्येक सप्ताह परिवार नियोजन मेला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें महिलाओं एवं पुरुषों को होने वाले बान्धयाकरण के बारे में जानकारी दिया जायेगा। इस दौरान अस्तपताल में पांच महिलाओं का भी बान्धयाकरण आपरेशन किया गया। मौके पर रोगी कल्याण समिति के सदस्य सिकन्दर आजाद वक्त, डा० मुरारी मोहन प्रसाद, बीएच एम धर्मेन्द्र कुमार, बीसीएम सचिन कुमार, एएनएम, डीपीसी शशि प्रकाश,डीईओ शंकर शर्मा, एसटीएस विश्वजीत कुमार, एसटीएलस राजकिशोर कुमार आशा सुशीला देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here