मुखिया सुमन देवी ने स्वच्छ गाँव, समृद्ध गाँव बनाने की ली शपथ, ग्राम सभा कर मॉडल पंचायत बनाने की उदघोषणा किया

ब्यूरो रिपोर्ट

खगड़िया। मानसी प्रखंड के पश्चिमी ठाठा पंचायत की मुखिया सुमन देवी ने ग्राम पंचायत पश्चिमी ठाठा पंचायत भवन में उपस्थित वार्ड सदस्यों,स्वच्छता कर्मियों एवं जनता के बीच स्वच्छ गाँव, समृद्ध गाँव बनाने की शपथ लेते हुए पश्चिमी ठाठा पंचायत को मॉडल पंचायत बनाने की उदघोषणा की‌। मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी मानसी राजीव कुमार ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का विस्तृत रुप से जानकारी उपलब्ध कराया एवं ग्राम सभा को सशक्त बताते हुए ग्राम सभा में योजनाओं का चयन करने की बात कहा। इस दौरान बीडीओ ने स्वयं शपथ लेते हुए उपस्थित कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों एवं आम जनमानसों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने की बात कहा। मौके पर उपस्थित पंचायत सचिव राकेश कुमार,रोजगार सेवक प्रभात कुमार रंजन, सीओ मानसी के अलावे मुखिया प्रतिनिधि ओमजी यादव, सरपंच मनोज कुमार सहित कई वार्ड सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here