रब्बी फसल को लेकर कार्यशाला आयोजित

खगड़िया। मानसी प्रखंड के कृषि कार्यलय कक्ष में रब्बी फसल को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें कृषि सम्वयनक निरंजन हजारी किसानों को रब्बी फसल के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दिया गया। कार्यशाला की शुरुआत मानसी बीडीओ राजीव कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुरुआत की।मौके पर कृषि सम्वयनक अजीत कुमार, डा० प्रवीण कुमार , नवीन कुमार,कृषि सलाहकार निरंजन पासवान, संजय कुमार, जयप्रकाश कुमार आदि लोग उपस्थित थे


































