राजकिशोर अध्यक्ष व शशि बने प्रेस क्लब के सचिव

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रेस क्लब के लिए कमिटी का किया गया गठन
समाहरणालय के सभागार में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया। प्रेस क्लब खगड़िया के गठन को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में चैनल एवं अखबारों के पत्रकारों की बैठक हुई। । बैठक में डीएम अमित कुमार पांडेय की अध्यक्षता में क्लब के गठन पर चर्चा की गई। जहां उपस्थित सभी पत्रकारों ने एकजुटता दिखाई। इस दौरान सर्वसम्मति से अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर चयन के लिए चर्चा की गई। प्रेस क्लब खगड़िया के लिए सर्वसम्मति से राजकिशोर सिंह अध्यक्ष चुने गए। वहीं सचिव पद के लिए शशि भूषण प्रसाद को भी सर्वसम्मति से चुन लिया गया।जबकि कोषाध्यक्ष के लिए राजेश वर्मा का चयन भी सर्वसम्मति से किया गया। जबकि विक्रम उपाध्याय को मैनेजर के लिए सर्वसम्मति से चयनित किया गया। इधर अध्यक्ष के रूप में चयन होने के बाद राजकिशोर सिंह ने बताया कि जिले के सभी पत्रकारों को एकजुट करना उनका लक्ष्य है। वहीं सचिव शशि भूषण कुमार ने कहा कि सभी पत्रकारों के समस्याओं के समाधान को लेकर वे हमेशा से आगे रहे हैं। और आगे भी पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे। बैठक में प्रोफेसर एनपी ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकर प्रभाकर सिन्हा, जितेंद्र कुमार बबलू ,रणवीर सिंह, हितेश कुमार, दिग्विजय कुमार, सुधीर कुमार शर्मा, आशीष कुमार, विक्रम कुमार,अरुण वर्मा ,धर्मवीर कुमार, गौतम कुमार, विनीत सिन्हा, सुमलेश यादव आदि मौजूद थे।




































