विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर सुधा सिंह को दी गई विदाई

ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानसी में पदस्थापित एएनएम सुधा सिंह को सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को मानसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित कर्मियों, आशा दीदीयों एवं स्थानीय लोगों ने सुधा सिंह के कार्यकाल को सराहना किया। समारोह की अध्यक्षता कर रही डॉ० आयशा प्रवीण ने कहा की सुधा दीदी को कम समय में बहुत कुछ जानने को मिला। कर्मियों की सीख लेने की आवश्यकता है। वहीं कार्यक्रम को संचालन कर रहे पत्रकार सह रोगी कल्याण समिति के सदस्य सिकन्दर आजाद वक्त ने कहा की 2008 से अब तक एएनएम सुधा सिंह ने बेहतर कार्य की है। मानसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र में स्थानीय लोगों से भी उनका लगाव परिवार की तरह रहा। वक्त ने सुधा सिंह के उज्वल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना भी किया।वहीं उपस्थित अस्पताल के कर्मियों एवं आशा दीदीयों एवं स्थानीय लोगों ने अंग वस्त्र, बुके एवं फुल- मालाओं से सुधा सिंह को सम्मानित किया। सेवानिवृत हुए सुधा सिंह ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान स्वास्थ्य सेवा के रूप में हमेशा वे निष्ठा पूर्वक दायित्वों का निर्वहन किये। आज जो ये सम्मान उन्हें दिया जा रहा है उसे आजीवन याद रखेंगी। मौके पर लिपिक विभाष कुमार, वरिय यक्ष्मा प्रवेक्षक विश्वजीत कुमार, एलटी मनोज कुमार, सीएचओ रविशंकर कुमार, एएनएम किरण कुमारी, एकता कुमारी, पत्रकार जितेंद्र कुमार बबलू, प्रभु जी,भारतीय नाई समाज के मिडिया प्रभारी पाण्डव कुमार, एएनएम सुधा सिंह के परिवार से पति सच्चिदानंद सिंह, उनके पुत्र राहुल कुमार, कुणाल कुमार सहित देवर संहौली पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि रजनीश सिंह, स्वास्थ्यकर्मी ओम प्रकाश यादव, गुलशन सोनी, अवनीश कुमार, राम कुमार, कमलकिशोर, गोपाल कुमार, मुकेश कुमार, सरिता कुमारी, रेनू कुमारी, संयुक्ता कुमारी, वीणा देवी, शुशीला देवी, विभा देवी आदि दर्जनों आशा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।







































