सज धज कर हुआ तैयार, छ: दिवसीय गणेश महोत्सव मानसी में कल से शुरू

निकाली जायेगी भव्य कलश शोभा यात्रा, झुला मीना बाजार भी सजकर हुआ तैयार
ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया। मानसी में शनिवार (कल) से छ: दिवसीय गणेश महोत्सव को तैयारी पुरी कर लिया गया है। महोत्सव को लेकर जहाँ भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है,वहीं जगह जगह तोरण द्वार का निर्माण किया गया है। वहीं महोत्सव की शुरुआत शनिवार को सुबह सात बजे से भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ शुरुआत किया जायेगा।महोत्सव को लेकर भगवान् गणेश की 14 फीट का भव्य प्रतिमा का भी निर्माण किया गया है। वहीं महोत्सव को आकर्षक बनाने को लेकर तरह तरह का झुला ओर मीना बाजार भी लगाया गया है। वहीं पुजा अर्चना को लेकर जयपुर से विद्वान पंडित को बुलाया गया है।जो छ: दिनों तक संगीतमय वादन एवं मंत्रोच्चारण के साथ पुजा अर्चन करेगें। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।

































