सड़क दुर्घटना में एएनएम की मौत, शिक्षक हुआ घायल

 

मोटरसाइकिल से भागलपुर बच्चे से मिलने जा रहे थे पति- पत्नी

 

ब्यूरो रिपोर्ट

खगड़िया। सड़क दुर्घटना में जहाँ एएनएम की मौत हो गया वहीं शिक्षक जख्मी हो गया। घटना पसरहा नारायण के एन एच एकतीस सड़क मार्ग का है जहाँ मानसी थाना क्षेत्र पुर्वी ठाठा निवासी शिक्षक प्रमोद पासवान एवं एएनएम पत्नी रीना कुमारी अपने घर से मोटरसाइकिल से भागलपुर अपने बेटा बेटी से मिलने जा रहा था जो भागलपुर पर रहकर पढ़ाई कर रहा है। जहाँ पसरहा नारायण सीमा क्षेत्र एन एच एकतीस सड़क मार्ग पर अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में जोरदार धक्का मार दिया, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार पति पत्नी सड़क पर जा गिरा ओर बुरी तरह से जख्मी हो गया, इस दौरान एएनएम रीना को गंभीर चोट आया जहाँ रीना कुमारी की मौत होने का खबर मिला। वहीं शिक्षक प्रमोद पासवान भी बुरी तरह से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद खतरे से बाहर बताया गया। खबर मिलने के बाद पुलिस एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से खगड़िया सदर अस्पताल लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने एएनएम रीना कुमारी को मृत घोषित कर दिया, जहाँ पोस्टमार्टम के बाद लाश को देर शाम घर लाया गया जहाँ परिवार वालों में कोहराम मच गया। आपको बताते चले की प्रमोद पासवान पुर्वी ठाठा मध्य विधालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं वहीं उनकी पत्नी रीना कुमारी मानसी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चकहुसैनी मानसी नगर पंचायत के अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम के पद पर कार्यरत है। रीना कुमारी हमेशा अपने डयुटी के प्रति सजग रहती थी ओर हंसमुख वाले चेहरे थी, जबकि प्रमोद पासवान शिक्षक पद पर रहते हुए सामाजिक कार्यों में वढ चढकर हिस्सा लेते थे। रीना के मौत पर स्वास्थ्य कर्मियों में मायुसी देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here