सांसद ने बेलदौर के तेलिहार पंचायत में किया 70 लाख की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास
ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया।बेलदौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तेलिहार पंचायत में सासद श्री राजेश वर्मा ने 70 लाख की लागत से होने वाले विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके तहत तेलिहार पंचायत में हेल्थ सेंटर का जीर्णोद्धार, विभिन्न सड़कों का निर्माण, नालों का निर्माण, सोख्ता का निर्माण, चबूतरे का निर्माण, चारदीवारी का निर्माण कार्य होने के साथ-साथ सौंदर्यीकरण का कार्य होना है। इस अवसर पर सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि इन कार्यों के संपन्न होने से तेलिहार पंचायत के स्थानीय निवासियों को काफी राहत मिलेगी। विशेष रूप से हेल्थ सेंटर के जीर्णोद्धार से सुविधा होगी एवं सड़कों और नालों के निर्माण से लोगों को जर्जर सड़कों और जलजमाव की समस्या से मुक्ति मिलेगी।उन्होंने कहा कि तेलिहार पंचायत के सभी नागरिकों का सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है और हम सभी को मिलकर इन योजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा करना है। इस अवसर पर सांसद ने स्थानीय आमजनों को यह भी आश्वासन दिया कि वे भविष्य में भी इस प्रकार के विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर मिलेंगे। इस मौके पर बेलदौर विधानसभा के विधायक पन्नालाल सिंह पटेल , जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू मंडल , बेलदौर के प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह , तेलिहार के मुखिया सह मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अनिल सिंह , पीरनगरा के मुखिया प्रतिनिधि बृजेश यादव , कौशल , ओमप्रकाश , विमल , कमल जायसवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।