सांसद राजेश वर्मा का किसान संगठन ने किया पुतला दहन, लगाये गंभीर आरोप

 

ब्यूरो रिपोर्ट

खगड़िया। बिहार किसान मंच और दूध उत्पादक सहयोग समिति के द्वारा खगड़िया सांसद श्री राजेश वर्मा के खिलाफ किसान पशुपालक सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया ओर खगड़िया सांसद राजेश वर्मा का पुतला दहन किया। किसान नेता धीरेंद्र सिंह टुडू ने राजेंद्र चौक पर सांसद राजेश वर्मा का पुतला दहन कर सांसद पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि खगड़िया डूब रहा है सांसद भगोरा बना हुआ है बाढ़ पिड़ित तड़प रहा है सांसद का दर्शन दुर्लभ है। किसान नेता श्री टुडू ने आरोप लगाते हुए कहा की खगड़िया डी टी ओ से मिली भगत कर किसानो छोटे गल्ला कारोबारी से ओवर लोडिंग के नाम पर वसूली पर क्यों नहीं रोक लगा पाये सांसद। किसान नेता श्री टूडू ने यह भी कहा कि नीति आयोग का 9 करोड़ रुपये से बनाने वाला सुधा डेयरी की स्थापना क्यों नहीं हुई, सांसद ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि गैर मंजरुआ खास जमीन को फ्री कराएंगे क्यों नहीं कराया। सभा को श्री सूर्य वर्मा पंकज यादव गंगा सागर पंडित, वरुण यादव पूर्व मुखिया, बीरेंद्र यादव, अरुण मिश्रा, सौरभ यादव कुंदन कुमार, मुनि लाल सिंह मुनि लाल यादव, अशोक यादव आदि ने उपस्थिति दर्ज कर सांसद के खिलाफ मुर्दाबाद का नारेबाजी किया‌।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here