38 लाख की लागत से सदर विधायक ने किया सड़क का उदघाटन

कहा सड़कों को लेकर तेजी से हो रहे कार्य- छत्रपति यादव

ब्यूरो रिपोर्ट

खगड़िया। सदर विधायक छत्रपति यादव ने मंगलवार को 38 लाख सात हजार सात सौ नब्बे रुपये की लागत से मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क का मानसी में फीता काटकर उदघाटन किये। परमानंदपुर ढ़ाला से मानसी बाजार तक बने सड़क उदघाटन के बाद विधायक छत्रपति यादव ने कहा की खगड़िया में विकास का कार्य तेजी से हो रहा है। श्री यादव ने कहा की उक्त सड़क बन जाने से काफी लोगों को एन एच एकतीस मार्ग पर जाने से राहत मिला है। उन्होंने कहा वर्षों से यह सड़क जर्जर था जहाँ मेरे पहल पर इस सड़क का निर्माण करवाया गया है। मौके पर संवेदक रंजीत रमन, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष राजीव शर्मा, पथ निर्माण विभाग के इंनजिनियर, सहित स्थानीय डा० रामोतार पंडित, विवेक यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here