60 हजार रुपये लेते हुए घुसखोर राजस्व कर्मचारी को निगरानी टीम ने किया गिरफ्तार, परिमार्जन के नाम पर रुपये की मांग की थी

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

जमुई।परिमार्जन करने के नाम में एक व्यक्ति से घुस लेने के मामले में घुसखोर राजस्व कर्मचारी को निगरानी विभाग के टीम ने 60 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया। मामला जमुई जिला के खैरा अंचल का मामला है। जहाँ घुसखोर राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार परिमार्जन करने के नाम पर कैंडीह गाँव निवासी मिथलेश कुमार से परिमार्जन करने के नाम पर 70 हजार रुपये की मांग की थी। भाव मोल होने पर घुसखोर राजस्व कर्मचारी 60 हजार रुपये में परिमार्जन करने को तैयार हुआ जहाँ तंग तबाह होकर मिथलेश कुमार ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की, जहाँ निगरानी विभाग ने जाल विछाते हुए सत्यापन कर घुसखोर राजस्व कर्मचारी को पंचायत सरकार भवन में 60 हजार रुपये घुस लेते हुए राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार गिरफ्तार कर लिया। निगरानी टीम ने बताया की निगरानी न्यायलय में पेशी के बाद घुसखोर राजस्व कर्मचारी को जेल भेजा जायेगा। बताया जा रहा घुसखोर राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार रिश्वतखोरी से अकुत सम्पत्ति अर्जित की है। आपको बतातें चले की सरकार ने जमीन संबंधित मामले में सुधार एवं समस्याओं को निदान को लेकर परिमार्जन पल्स के माध्यम परिमार्जन करने का काम शुरू किया। लेकिन अक्सर सुनने को मिलता रहा था तमाम कागजात देने के बाद भी राजस्व कर्मचारी बिना घुस लिये काम नहीं कर रहा है, हलांकि इस मामले में पीड़ित मिथलेश कुमार ने साहसिक कदम उठाते हुए भष्ट्राचार के खिलाफ निगरानी विभाग को शिकायत की जहाँ निगरानी विभाग ने घुसखोर राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here