विलो 1600 सौ में माधव को पांचवा, मेन प्राईज में प्रशांत को मिला 28 वां स्थान

ब्यूरो रिपोर्ट

खगड़िया। पटना में प्रथम डियामन्ट कप ऑल इंडिया फिडे रेटिंग ओपन शतरंज प्रतियोगिता में खगड़िया जिले के स्टार अंतर्राष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी माधव कुमार यशवन्त ने विलो 1600 रेटिंग केटेगरी में पाचवां स्थान प्राप्त किया।जहाँ पांचवां स्थान प्राप्त करने पर माधव को तीन हजार रुपये के साथ प्रमाणपत्र देकर मुख्य अतिथि बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना, बिहार सचिव सह भारतीय शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष और अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर धर्मेन्द्र कुमार, बिहार शतरंज संघ के पुर्व सचिव अजित सिंह, बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव जय प्रकाश सिन्हा ने सयुंक्त रुप से माधव कुमार यशवन्त को सम्मानित किया।जबकि मेन प्राईज में जिले के हरफनमौला स्टार शतरंज खिलाड़ी प्रशांत कुमार सिंह को 28 वां स्थान प्राप्त किया। प्रशांत को भी प्रमाण पत्र और तीन हजार रुपये का पुरस्कार आयोजक के द्वारा देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि प्रतियोगिता में बिभिन्न राज्य के 311 शतरंज के योद्धाओं ने भाग लिया था। माधव और प्रशांत के सफलता पर बधाई देने बालों में नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी खगड़िया, जय खगड़िया शतरंज क्लब परिवार और खगड़िया जिले के खेल प्रेमी के साथ प्रशंसक बादल कुमार, केशव कुमार यशवन्त, यतिका कश्यप, आकृत राज, अर्चना प्रिया, सिद्दार्थ कुमार, चीफ मेनेजर कुन्दन कुमार, आई आई टियन हर्षित राज, संजना प्रिया ने खुशी जाहिर किया। इधर नशा मुक्त भारत अकादमी शतरंज संघ के सचिव प्रेम कुमार यशवंत ने कहा की शतरंज में खगड़िया के खिलाड़ी इन दिनों राज्य से लेकर अन्तरराज्यीय स्तर पर नाम रौशन कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here