खगड़िया सदर अस्पताल अव्यवस्था का बना हुआ है शिकार,शव वाहन है खराब- मनीष

ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया। खगड़िया सदर अस्पताल इन दिनों अव्यवस्था का शिकार बना हुआ है। जहाँ जिला प्रशासन ओर स्वास्थ्य विभाग को नजर रख सुधारने कराने की जरूरत है।इधर सामाजिक कार्यकर्ता सह शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने बताया की खगड़िया सदर अस्पताल में पन्द्रह दिनों से शव वाहन खराब पड़ा हुआ, जिसके कारण सदर अस्पताल में शव को ले जाने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मनीष सिंह ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग से जल्द से जल्द शव वाहन को चालू कराये जाने की मांग किया है।



































