

दो भुमि उपसमहर्ता(डीसीएलआर) को सरकार ने किया निलंबित
ब्यूरो रिपोर्ट
पटना।भुमि संबंधित समस्याओं को लंबित रखने के आरोप में बिहार सरकार ने दो भुमि उपसमहर्ता( डीसीएल आर) को निलंबित कर दिया है। बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने मुजफ्फरपुर पुर्वी के डीसीएल आर संजय कुमार ओर बेतिया सदर के डीसीएल आर सादिक अख्तर को निलंबित किया है। इससे पहले मुजफ्फरपुर पश्चिम के भी डीसीएल आर धीरेन्द्र कुमार को निलंबित किया गया था।इन दोनों पर आरोप है विभागीय अधिकारियों के आदेश का अनुपालन नहीं करना, भुमि संबंधित समस्याओं का ससमय निपटारा नहीं करना एवं अपील दाखिल खारिज वाद संख्या लंबित रखना सहित कई गंभीर आरोप है। बताया गया की मुख्य सचिव स्तर तक के भी निर्देश के वावजूद भी दौनों पदाधिकारियों के क्रिया- कलाप में कोई सुधार नहीं हो रहा था। वहीं कार्यलय ऑनलाइन लॉगिन का भी उपयोग नहीं करने का आरोप है।जहाँ सामान्य प्रशासन विभाग ने डीएम के अनुशंसा के आलोक में समीक्षा करते हुए तीन दिनों के अंदर दौनों डीसीएल आर पर कारवाई करते हुए निलंबित कर दिया। दौनों अधिकरियों की निलंबन की अवधि तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त कार्यलय मुजफ्फरपुर निर्धारित किया गया है।






































