निगरानी की टीम ने युको बैंक मानसी के शाखा प्रबंधक ओर बीचौलिये को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

 

ब्यूरो रिपोर्ट

 

खगड़िया। पटना के निगरानी टीम ने मंगलवार को युको बैंक के शाखा प्रबंधक ओर बीचौलिये को रंगे हाथों गिरफ्तार कर अपने साथ लेते चलते बना। घटना बिहार के खगड़िया जिला के मानसी थाना क्षेत्र अन्तर्गत का है जहाँ पटना निगरानी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शिकायतकर्ता के आलोक में यह कारवाई की है। बताया जा रहा है की कथित तौर पर बीचौलिये के माध्यम से एक ग्राहक को एक निजी कार्य के लिए रिश्वत की मांग की जा रही थी, जहाँ ग्राहक ने परेशान होकर इसकी शिकायत निगरानी टीम पटना से की जहाँ मंगलवार को निगरानी टीम ने जाल बिछाते हुए युको बैंक मानसी शाखा प्रबंधक उमर कुमार एवं मानसी के ही मानसी नगर पंचायत के वार्ड न०;-1 के निवासी राजेश पासवान जो कथित तौर पर बिचौलिए की कार्य कर रहा था करीब दस हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मानसी युको बैंक के एक ग्राहक जो सरकारी सेवा में कार्यरत था जिसकी मृत्यु महीने पुर्व हो गया था, परिवार के लोगों ने बैंक में जमा राशि की निकासी को लेकर बैंक के शाखा प्रबंधक से पुरी कागजात के साथ सम्पर्क किया, जहाँ बैंक में ही कथित तौर पर कार्य कर रहे बिचौलिए राजेश पासवान ने कार्य करा देने के एवज में बैंक मैनेजर के मिलीभगत से रिश्वत की मांग की। जहाँ परेशान होकर पीड़ित ग्राहक ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग पटना से किया, जहाँ पुरी छानबीन सत्यता की जांचोउपरांत निगरानी विभाग ने जाल बिछाते हुए युको बैंक मानसी शाखा से रिश्वत लेते हुए बिचौलिए राजेश पासवान ओर शाखा प्रबंधक उमर कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा की युको बैंक मानसी शाखा में कई महीनों से बिचौलिये हॉवी बना हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here