मानसी, खगड़िया में शहीदों के शहादत दिवस पर याद कर लोगों ने किया नमन एवं श्रद्धा सुमन अर्पित
अमर शहीद धन्ना माधव एवं शहीद प्रभुनाराण को बलिदानी का किया गया याद
ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया। 13 अगस्त 1942 को देश के आजादी स्वतंत्रतासंग्राम में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले मानसी के दो लाल अमर शहीद धन्ना माधव एवं खगड़िया के लाल शहीद प्रभुनाराण को लोगों ने याद कर उनके शहादत स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने शहीद धन्ना माधव एवं शहीद प्रभुनाराण के जयघोष भी लगाये। नशामुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत ने कहा कि उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। आज आवश्यकता है कि हम उनके आदर्शों को आत्मसात करें और अपने युवाओं को देशसेवा की प्रेरणा दें। सभा को संबोधित करते हुए जिला फुटबॉल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने कहा कि शहीद धन्ना-माधव की शहादत हमें याद दिलाती है कि आज़ादी हमें कितने संघर्षों और बलिदानों के बाद मिली है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि उनकी कुर्बानी व्यर्थ न जाए और हम एक समृद्ध, शिक्षित और जागरूक भारत का निर्माण करें। युवाओं को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन बेहद जरूरी है। हमें इतिहास के उन पन्नों को याद करना चाहिए जो हमें हमारे स्वाभिमान और पहचान से जोड़ते हैं। धन्ना-माधव स्मारक निर्माण समिति के महासचिव सिकंदर आजाद वक्त, युवा शक्ति के जिला महासचिव अजीत कुमार पप्पू, युवा शक्ति मानसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र पोद्दार, युवा शक्ति के मानसी नगर अध्यक्ष अमन राजपूत,उप सभापति पप्पू कुमार सुमन ने अपने अनुभव साझा किए। उस दौर की घटनाओं को याद करते हुए बताया कि कैसे 1942 में युवाओं ने ट्रेन की पटरियाँ उखाड़ी थीं। ब्रिटिश अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोला था और अपने प्राणों की आहुति दी थी। शहीद धन्ना और माधव भी इन्हीं कार्यों में सक्रिय थे और अंग्रेज सैनिकों द्वारा गोली मारे जाने के कारण वीरगति को प्राप्त हुए। आज़ादी के सच्चे मायनों को समझना और उसे संजोकर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। जब-जब हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं, तब-तब हम इतिहास से जुड़ते हैं और अपने भविष्य को बेहतर बनाने की प्रेरणा प्राप्त करते हैं। मानसी का यह छोटा-सा स्टेशन जहाँ कभी अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंका गया था, आज भी शहीद धन्ना और माधव के बलिदान की गाथा सुनाता है। वहीं शहीद प्रभुनाराण चौक खगड़िया एवं मारड़ में भी सामाजिक कार्यकर्ता युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी, सिकन्दर आजाद वक्त, धर्मेन्द्र पौद्दार आदि लोगों ने जाकर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान शहीद प्रभुनाराण चौक खगड़िया में शहीद स्थल के सामने कचड़ा देख नागेन्द्र सिंह भड़क गये, उन्हें अपने संबोधन में कहा की शहीदों के स्थल को कचड़ा चौक नहीं बनाया जाय। त्यागी ने कहा की लोगों जनप्रतिनिधियों की एवं जिला प्रशासन की संवेदना मर चुका है। देश के आजादी में प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद वीर जिसके बदौलत हम आज सांस ले रहे हैं उन्हीं को हम भुलते जा रहे हैं। मारड़ में शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में श्री त्यागी एवं सामाजिक कार्यकर्ता सिकन्दर आजाद वक्त ने संबोधित करते हुए उपस्थित लोगों को वीर शहीदों के प्रति सम्मान ओर अपने में बदलाव लाने की बात कहा। सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह ने कहा की खगड़िया में स्वतंत्रता संग्राम में जो भी खगड़िया के वीर सपूतों ने अपनी शहादत दी है उनका गाथा लिखा जायेगा। कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया,बाबूलाल शौर्य, प्रिती वर्मा, संजय सिंह आदि दर्जनों लोगों ने संबंधित किया।